*जी पी डब्ल्यू एस के नेतृत्व में स्कूल के बाहर गर्मी में प्रदर्शन*
*जी पी डब्ल्यू एस के नेतृत्व में स्कूल के बाहर गर्मी में प्रदर्शन*

Powered by myUpchar
(आशीष सिंघल)
नोएडा के सेक्टर 122 स्थित स्कूल के बाहर गर्मी में प्रदर्शन कर रहे दर्जनों अभिभावकों में से केवल चार अभिभावक को ही प्रधानाचार्या से बैठक में भाग लेने के लिए बुलाया गया । अभिभावकों की मांग में से
वर्तमान शुल्क वृद्धि को वापिस लेने, हर तीसरे वर्ष ही शुल्क वृद्धि होने की माँग, एक ही अभिभावक के दो या अधिक बच्चों की फीस पर छुट तथा मासिक शुल्क भुगतान का प्रावधान होने की मांग की गई। अभिभावकों ने यह भी कहा कि डी पी एस की अन्य सोसाइटी सालाना रख-रखाव की लागत बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाती है परंतु प्रधानाचार्या ने रख-रखाव और निर्माण की लागत को ध्यान में रखते हुए शुल्क वृद्धि को उचित ठहराया तथा अभिभावकों की केवल मासिक शुल्क भुगतान की स्वीकृति दी गई बाकी सभी मांगों को अस्वीकार कर दिया ।
इस पूरे प्रकरण पर गौतमबुद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी (जी पी डब्ल्यू एस) के संस्थापक मनोज कटारिया ने कहा कि जीपीडब्ल्यूएस अभिभावकों के साथ खड़ी है और आगे कहा कि स्कूल के भवन के निर्माण या विकास की जिम्मेदारी अभिभावकों पर नहीं होती है यदि स्कूल भवन के निर्माण के लिए फीस बढ़ाकर ले रहा है तो यह बिल्डिंग फंड के लिये दान जैसा है जो कि नियम के विरुद्ध है। प्रत्येक वर्ष प्रत्येक स्कूल अपने द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के अनुसार एडमिशन के समय एक मुश्त एक बड़ी रकम नए अभिभावकों से लेता है। और पुराने अभिभावकों से ट्यूशन फीस के अलावा सत्र के पहले भी एक बड़ी रकम ले लेता है। फिर स्कूल निर्माण/ विकास के नाम पर अलग से फीस वसूल रहा है। क्या भविष्य में इन अभिभावकों के अन्य सदस्यों से ट्यूशन फीस के अलावा कोई फीस नहीं ली जाएगी