Blog

*सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर – गंदगी से आ रही दुर्गंध से लोगों को हो रही परेशानी*

*सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर - गंदगी से आ रही दुर्गंध से लोगों को हो रही परेशानी*

पंड्रराबल में सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर
– गंदगी से आ रही दुर्गंध से लोगों को हो रही परेशानी

(आशीष सिंघल)


छतारी : सरकार द्वारा गांव को साफ सुधारा बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है।जिसके बाबजूद भी गांव पंड्रराबल में सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं। गंदगी के ढेरों से आ रही दुर्गंध के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मामले में जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं।

छतारी क्षेत्र का पंड्रराबल वर्ष 2023-24 में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस किया गया है। गांव में ओडीफ प्लास के तहत साफ सफाई के लिए ई-रिक्शा भी खरीदा गया है। ग्राम पंचायत स्तर पर तमाम व्यवस्था होने के बाबजूद भी सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगे हैं। सड़क किनारे गंदगी के ढेर लगे होने के कारण दुर्गंध से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को भी गंदगी से समस्या हो रही है। सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए जाने के बाबजूद भी साफ सफाई की व्यवस्था ज्यों की त्यों बनी हुई है। मामले में पहासू एड़ीओ पंचायत सत्यपाल सिंह ने बताया मामला संज्ञान में नहीं है। सड़क किनारे गंदगी मिली तो सफाई कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button