Blog

*अर्धसैनिक जवान छुट्टी बढ़वाने के लिए गया था ऑफिस, लौटते समय गाजियाबाद में हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने किया मृत घोषित,*

*अर्धसैनिक जवान छुट्टी बढ़वाने के लिए गया था ऑफिस, लौटते समय गाजियाबाद में हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने किया मृत घोषित,*

Powered by myUpchar

अर्धसैनिक जवान छुट्टी बढ़वाने के लिए गया था ऑफिस, लौटते समय गाजियाबाद में हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने किया मृत घोषित,

फरमान हिंदुस्तानी


चोला थाना क्षेत्र के गांव बड़ौदा निवासी नीरज पुत्र राकेश उम्र करीब 32 वर्ष अर्ध सैनिक बल में तैनात थे जिनके दो बच्चे एक पुत्र 8 वर्ष ओर एक पुत्री 6 वर्ष हैं। जिनकी पोस्टिंग बवाना दिल्ली थी। जिनकी वर्तमान में ड्यूटी किसान आंदोलन दिल्ली में लगी हुई थी जहां से दो दिसंबर 2024 को छुट्टी लेकर अपने गांव में आए हुए थे। घर में बहन की शादी के दिल्ली हेडक्वार्टर छुट्टियां बढ़वाने ओर कैंटीन से घरेलू समान ले कर अपने घर बड़ौदा लौट रहे थे। लौटते समय जनपद गाजियाबाद में लाल कुआं से थोड़ा आगे इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प के समीप महिंद्रा पिकअप की साइड लगने से एक्सीडेंट हो गया। जिनको आननफानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिनका पार्थिक शरीर शुक्रवार को उनके गांव बड़ौदा लाया। जहां संपूर्ण गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर चोला थाना पुलिस और सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। जिनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button