Blog

*आगामी त्यौहारों के मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज कोतवाली ककोड में शांति समिति की बैठक हुई।*

*आगामी त्यौहारों के मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज कोतवाली ककोड में शांति समिति की बैठक हुई।*

आगामी त्यौहारों के मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज कोतवाली ककोड में शांति समिति की बैठक हुई।

फरमान हिंदुस्तानी


ककोड/बैठक में हिंदू मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु एवं सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे। बैठक में ककोड कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने प्रतिभाग करते हुए कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित हिंदू मुस्लिम के लोगों ने आपसी सौहार्द में त्यौहार को मनाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि नगर में आपसी भाईचारा बना रहे इसके लिए दोनों ही समुदाय के सम्भ्रांत नागरिक मिलकर अपील करेंगे। कोतवाली प्रभारी नरेंद्रर सिंह ने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाए। गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देकर नगर में शांति बनाए रखे। कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे और न ही किसी प्रकार की भ्रामक पोस्ट को शेयर करें। समाज के वरिष्ठ नागरिकों का दायित्व है कि युवा पीढ़ी को सही दिशा में लेकर जाए। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहने तथा कानून को हाथ में नहीं लेने के बारे में जागरूक करे। शांति व्यवस्था बिगड़ने से नगर के लोगों को ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आगामी त्यौहारी सीजन में व्यवसाय अच्छी तरह से हो सके इसके लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। सभी को आश्वस्त किया गया कि किसी को भी नगर का माहौल खराब करने नही दिया जाएगा। जिनके भी द्वारा इस पर का कृत्य करने के बारे में सोचा भी गया तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। हम सभी का दायित्व है कि अपने नगर को किसी की नजर ना लगने दे और प्रेम, सौहार्द का वातावरण बना रहे।

त्यौहार के मौके पर नगर में साफ सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि व्यवस्था कराई जाएगी बैठक में क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थान के धर्मगुरु ,प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने पर पीस कमेटी/ डीजे संचालकों के साथ मीटिंग ली गई बैठक में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button