Blog

*मकर संक्रांति पर्व पर लगातार 17 वर्षों से चली आ रही प्रथा दनकौर कस्बे के भाटी होटल पर हुआ कम्बल व हलुआ वितरण का आयोजन*

*मकर संक्रांति पर्व पर लगातार 17 वर्षों से चली आ रही प्रथा दनकौर कस्बे के भाटी होटल पर हुआ कम्बल व हलुआ वितरण का आयोजन*

*दनकौर कस्बे के भाटी होटल पर हुआ कम्बल व हलुआ वितरण का आयोजन*
(आशीष सिंघल)


दनकौर कस्बे के सलारपुर रोड़ स्थित भाटी होटल पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लगातार 17 वर्षों से इस कार्यक्रम को सम्पन्न करते आ रहें नेमपाल भाटी ने बताया कि गरीब तबके की महिलाओं व बुजुर्गों को कम्बल वितरण व सौ किलो देसी घी का हलुआ व रेबडी का प्रसाद ग्रहण कराया गया है गरीबों को फ्री में खाना भी खिलाना इस होटल के मालिक नेमपाल भाटी की विशेषता है आज के इस मौके चरन सिंह, यादराम, देवपाल, ओमपाल, मनोज भाटी, नेमपाल भाटी, सतीश खारी, भोला, अनुज भाटी, A.D.V. निखिल खारी, संदीप भाटी, हरेंद्र आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर होटल के समस्त कर्मचारियों ने भाग लेकर कम्बल व हलुआ वितरण में सहयोग दिया

Related Articles

Back to top button