*शारदा विश्वविद्यालय में नर्सिंग खेल दिवस का हुआ आयोजन*
*शारदा विश्वविद्यालय में नर्सिंग खेल दिवस का हुआ आयोजन*
शारदा विश्वविद्यालय में नर्सिंग खेल दिवस का हुआ आयोजन
(आशीष सिंघल)
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च ने डीएसडब्ल्यू की स्पोर्ट्स सोसायटी के सहयोग नर्सिंग खेल दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 50 से अधिक नर्सिंग छात्रों ने भाग लिया। विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी, पदक और प्रशंसा प्रमाण पत्र
दिए गए।
कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर माधवी शर्मा ने बताया कि
नर्सिंग छात्रों के बीच खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलों में टी-10 क्रिकेट चैंपियनशिप, फुटबॉल, बैडमिंटन और दौड़ आयोजन हुआ। क्रिकेट टी10 चैंपियनशिप और फुटबॉल की विजेता बीएससी प्रथम वर्ष की टीम रही। बैडमिंटन डबल में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र अजित व शिवम, बैडमिंटन एकल में विजेता कुमारी आंचल बीएससी तृतीय वर्ष रही वहीं दौड़ में लड़कों में रोहित बीएससी प्रथम वर्ष और लड़कियों में मनीषा जीएनएम तृतीय वर्ष की विजेता रहे।
इस दौरान नर्सिंग स्कूल एसोसिएट डीन प्रोफेसर आर श्री राजा कुमार,डॉ.कपिल दवे खेल निदेशक,डॉ.प्रमोद कुमार डीन छात्र कल्याण विभाग,लेफ्टिनेंट यशोधरा राजे समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
—