Blog

*दनकौर कस्बे की समस्याओं को लेकर नव दुर्गा मण्डल ने नगर पंचायत को दिया पत्र*

*दनकौर कस्बे की समस्याओं को लेकर नव दुर्गा मण्डल ने नगर पंचायत को दिया पत्र*

(आशीष सिंघल दनकौर)

दनकौर कस्बे की समस्याओं को लेकर आज नव दुर्गा मण्डल ने नगर पंचायत के अधिसाशी अधिकारी/नगर पंचायत अध्यक्ष को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि आगामी नवरात्र में मां दुर्गा की भव्य सवारी का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं अतः कस्बे के जर्जर मार्ग व स्ट्रीट लाइट व भूमिगत पेयजल की लाइन को दुरुस्त कराना जरूरी है इस सम्बन्ध में समय से पहले नगर पंचायत को अवगत करा दिया है जिससे समय रहते टूटी हुई सड़कें व स्ट्रीट लाइट व पेयजल आपूर्ति की भूमिगत लीकेज को ठीक कराया जाए

Related Articles

Back to top button