Blog

*नगर पंचायत ने हटाए अवैध अतिक्रमण*

*नगर पंचायत ने हटाए अवैध अतिक्रमण*

Powered by myUpchar

नगर पंचायत ने हटाए अवैध अतिक्रमण

जहांगीरपुर:(कृष्णा वत्स)खुर्जा जेवर मार्ग कॉलेज बस अड्डे पर रोड के किनारे रेडी पटरी वालों ने अवैध अतिक्रमण कर आए दिन जाम की स्थिति बना रखी है।जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नींव रखने के बाद से ही रोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही से भी जाम का प्रमुख कारण बना हुआ है।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के बच्चों को होती है। स्कूली बसों को जाम में फंसने से काफी देर हो जाती। उससे बच्चे परेशान हो जाते हैं।
जिसको देख नगर पंचायत ने तीन दिन से अनाउंसमेंट करना शुरू कर दिया लेकिन फिर भी अतिक्रमण धारी ने अपने प्रतिष्ठानों के सामने लगे टिन को नहीं हटाया नगर पंचायत को मिल रही बार-बार शिकायत को देखते हुए नगर पंचायत की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पुराने मंदिर बस स्टैंड से इंटर कॉलेज तक सभी अतिक्रमण को हटा दिया और आगे से नहीं लगाने की भी चेतावनी दी।
मंजीत मालिक का कहना है केवल गरीब की ठेली दिखती है पीछे वाले दुकान स्वामी और मंदिर अड्डे के जनरेटर वाले मोटे व्यापारी नहीं दिखते।चौकी प्रभारी शिवप्रताप सिंह का कहना है जाम को देखते हुए मुख्य चौराहे पर पुलिस ड्यूटी लगाई है। नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मीणा का कहना है पूर्व में कई वार रेडी,ठेलियों को हटाकर स्थानीय पुलिस को बताया गया है।रेडी,ठेलियों का स्थान पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने खाली पड़े ग्राउंड में चिन्हित किया गया है।

Related Articles

Back to top button