Blog

*कीचड़ में रहने को मजबूर गौ माता,पीने को गंदा पानी, नगर पंचायत ने चुप्पी साधी*

*कीचड़ में रहने को मजबूर गौ माता,पीने को गंदा पानी, नगर पंचायत ने चुप्पी साधी*

कीचड़ में रहने को मजबूर गौ माता,पीने को गंदा पानी, नगर पंचायत ने चुप्पी साधी

 


जहांगीरपुर :-(कृष्णा वत्स)नगर पंचायत जहांगीरपुर की गौशाला में इन दिनों गौ माता पानी और कीचड़ में रहने के लिए मजबूर है।कस्बे के पब्लिक इंटर कॉलेज के खेल मैदान में बनी अस्थाई गौशाला में पिछले दिनों हुई बारिश ने स्थिति को खराब कर दिया है। वहां जगह-जगह कीचड़ के ढेर हैं और कई जगह पानी का भराव हो गया है। इसके कारण गौ माता गंदगी में बैठने उठने और चलने के लिए मजबूर हैं।
गौरतलब है कि नगर पंचायत की गौशाला के अलावा कस्बे में आवारा और लावारिस गाय घूमते रहती है जिन्हे अस्थाई गौशाला में रखा जाना है। यहां देखरेख नगर पंचायत के अधीन है। लेकिन बेमौसम हुई बारिश ने गौशाला की जमीन को कीचड़ और पानी से गंदा कर दिया है।यही दो बीघा भूभाग पर गौमाता रहती हैं उनके खानपान की व्यवस्था नगर पंचायत करती है गायों की स्थिति दयनीय बनी हुई है लेकिन बारिश के कारण कुछ गाय और ज्यादा परेशानी में पहुंच गई हैं।
गायों की दयनीय स्थिति देख राजेश मीणा ने पोर्टल के माध्यम से शिकायत की है जिसकी जॉच अधिकारी डिप्टी सी डी ओ संदीप माहेश्वरी ने आज मौके पर आ कर जांच की और शिकायत को सही माना जॉच अधिकारियों का कहना है कि गौशाला में बारिश बंद होने के पांच दिन बाद भी पानी भरा है। इससे गाय बीमार पड़ने लगेगी इसकी जिनकारी अधिकारियों की दी जाएगी फ़िलहाल नगर पंचायत में बात कर परिसर को सुखाया जाएगा उसके बाद इन गायों को अन्य गौशाला में शिफ्ट किया जाएगा ताकि गौ माता को गंदगी में रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े।

Related Articles

Back to top button