*गायत्री महिला मंडल ग्रेटर नोएडा इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को हुई मां गौरी की पूजा*
*गायत्री महिला मंडल ग्रेटर नोएडा इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को हुई मां गौरी की पूजा*
गायत्री महिला मंडल ग्रेटर नोएडा इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को हुई मां गौरी की पूजा
-ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 स्थित वैभव लक्ष्मी मंदिर में चल रहा है हवन
रिपोर्ट: वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार ओम प्रकाश चौहान,
ग्रेटर नोएडा देशभर में चैत्र नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा हैंI मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा दो स्थित वैभव लक्ष्मी मंदिर में गायत्री महिला मंडल इकाई ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में मां दुर्गा पूजा कार्यक्रम चल रहा है। महिलाओं ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप माँ गौरी की आराधना के साथ यज्ञ एवं हवन के साथ -साथ पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के मुख्य यजमान समाजसेवी में वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार ओम प्रकाश चौहान एवं उनकी पत्नी संतोष सिंह एवं दूसरे यजमान ममता सिंह रहेI गायत्री मंडल की महिला सदस्यों ने हवन यज्ञ में अपनी आहुतियां दीI गायत्री मां की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर लोक कल्याण की भावना माँ दुर्गा को अर्पित की। गायत्री की चौबीस शक्तियों कीं आहुति दी गई। गायत्री महिला मंडल इकाई प्रमुख उषा चौधरी ने बताया कि गायत्री महिला मंडल बीटा सेक्टर द्वारा हर दिन यज्ञशाला पर विभिन्न संस्कारों के साथ यज्ञ संपन्न हो रहे है। इसके लिए मंडल की 10 महिलाओं सदस्यों की टीम का गठन किया गया यह टीम क्षेत्र में गायत्री परिवार की संस्कृति व संस्कारों का प्रचार प्रसार करेगी।
उन्होंने बताया कि कि बुधवार को वैभव लक्ष्मी मंदिर में तीन कुंडिया यज्ञ होगा जिसमें साधक अपनी आहुतियां डाल सकेंगे । बाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उषा चौधरी ने बताया कि
गायत्री महिला मंडल इकाई पिछले 20 वर्ष से गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में रहने वाली महिलाओं को अपनी संस्कृति व संस्कारों से जोड़ने का प्रयास कर रही है, इसके परिणाम स्वरूप श्रद्धालुओं में जाग्रति आ रही है, नये श्रद्धालु गायत्री परिवार जुड़ रहे है। महिला मंडल बीटा सेक्टर यज्ञशाला सदस्यों के सहयोग से मंदिर परिसर में प्रतिदिन यज्ञ किया जाता है। इकाई की सदस्य संतोष सिंह ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में घर-घर यज्ञ एवं हिंदू संस्कृति को जागरूक करने का प्रयास निरंतर चल रहा रहा है। तो हवन पूजा में अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रमुख उषा चौधरी के अनुरोध पर वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार (समाजसेवी) ओम प्रकाश चौहान, अपना अनुभव साझा करते हुए कहां की गायत्री परिवार देश भर में परिवारों को संस्कृति और संस्कार से जोड़ने का निरंतर कार्य कर रही है। ग्रेटर नोएडा में भारी संख्या में लोग गायत्री परिवार से जुड़ रहे हैं। मंगलवार को यज्ञशाला में आहुति देने वालों में हेमा चौधरी, ममता सिंह, गीता नागर, वीनू , शशि सिंह, नीरज त्यागी, मधु भट्ट, नीरज सिंह, मधु सक्सेना, संगीता चौहान समेत दर्जनों श्रद्धालुओं ने अपनी आहुतियां गौरी मां को अर्पित की। मंगलवार को हवन में यज्ञ की व्यवस्था में मधु भट्ट,
पूनम सिंह, निशा चौहान, गीता नागर, ममता सिंह का विशेष सहयोग रहा। मंडल की हर क्षेत्र की बहनों द्वारा सबके कल्याण की भावना को लेकर आहुति दी गई। कार्यक्रम संचालन ऊषा चौधरी ने किया जबकि गीत संगीत कामिनी द्वारा लिया गया।