Blog
*ग्रेटर नोएडा में विमान व डीजे के साथ गौ माता का किया अंतिम संस्कार*
*ग्रेटर नोएडा में विमान व डीजे के साथ गौ माता का किया अंतिम संस्कार*
(आशीष सिंघल)
दनकौर क्षेत्र के रौनीजा गांव में एक बूढ़ी बेसहारा गाय का पप्पू जेसीबी वाले के निवास शिव मंदिर से शव यात्रा 2.30 बजे शुरू हुआ बूढ़ी गौ माता के निधन पर ट्रेक्टर ट्राली और डीजे के साथ गांव में विमान निकाल कर गायत्री मंत्र के साथ चंदन की लकड़ी और आम की लकड़ी और देसी घी व सामग्री के साथ किया गया दाह संस्कार सभी ग्राम वासी रहे उपस्थित।
मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति।