*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष में जूनियर तथा सीनियर छात्राओं के मध्य की गई मेहंदी प्रतियोगिता*
*शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष में जूनियर तथा सीनियर छात्राओं के मध्य की गई मेहंदी प्रतियोगिता*
शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज के उपलक्ष में जूनियर तथा सीनियर छात्राओं के मध्य की गई मेहंदी प्रतियोगिता
(आशीष सिंघल)
आज 6 अगस्त दिन मंगलवार को शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झॉझर में छात्रों के मध्य हरियाली तीज के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी लगाई और इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आए डॉक्टर दीपिका मेहरा HOD होम साइंस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन बिलासपुर व प्रदीप यादव जी द्वारा छात्रों की प्रतियोगिता का ऑब्जरवेशन किया जिसमें सीनियर छात्राओं में तनु प्रिया प्रथम व सी वी जादौन द्वितीय और वही तृतीय स्थान पर खुशी रही तथा जूनियर क्लासेज में प्रथम स्थान पर खुशी द्वितीय स्थान पर जोया और सोनम और दीपांशी शर्मा संयुक्त रूप से व तृतीय स्थान पर शगुन रही। कार्यक्रम के इंचार्ज रुचि सिंह व प्रियंका सोलंकी द्वारा छात्राओं को मेहंदी प्रतियोगिता के स्वच्छता और डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया । कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल की प्रबंध का श्रीमती शिल्पा देवी द्वारा छात्राओं को बधाई दी और प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु सर्टिफिकेट वितरित किए। सुशील शर्मा, सरिता शर्मा, खुशबू जादौन, महेश, अनिल, प्रीति यादव, चंचल अरवीना सैफी ,नरेंद्र जोशी जी,मनोज आदि लोग मौजूद रहे ।