*ग्रेटर नोएडा में तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, दो छात्र झुलसे*
*ग्रेटर नोएडा में तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, दो छात्र झुलसे*
तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, दो छात्र झुलसे
(आशीष सिंघल)
ग्रेटर नोएडा : तिरंगा यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान बिजली के करंट की चपेट में आकर दो छत बुरी तरह से झुलस गए। आनन फानन में दोनों को दनकौर कस्बा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मिली जानकारी अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को मिर्जापुर निलौनी गांव में एक निजी स्कूलों द्वारा धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान डीजे के द्वारा देशभक्ति गीत बजाए जा रहे थे। ग्रामीण और छात्रों में भारी उत्साह था। बताया जाता है कि दो छात्र डीजे के ऊपर बैठकर हाथ में तिरंगा लेकर फहरा रहे थे। इसी दौरान तिरंगा में लगा लोहे का डंडा हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। हाई टेंशन लाइन से डंडा टकराने के बाद उसमें करंट दौड़ गया जिसके चलते नजदीक बैठे दोनों छात्र करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये । घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई और मातम पसर गया। तिरंगा यात्रा को बीच में ही रोक दिया गया और घायलों को इलाज के लिए दनकौर कस्बा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों को कहना है कि दोनों छात्रों की हालत खतरे से बाहर है।