Blog

**आओ करें एम्बुलैंस कर्मियों का भी सम्मान**

**आओ करें एम्बुलैंस कर्मियों का भी सम्मान**

**आओ करें एम्बुलैंस कर्मियों का भी सम्मान**

(आशीष सिंघल)


प्रदेश भर में चल रही 108 ब 102 एम्बुलैंस हमेशा जीबनदायनी शिद्द होती रहती है,
इसी क्रम में नोएडा जनपद में 108 की 14 एम्बुलैंस हैं जो किसी भी आकस्मिक दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही शीघ्र दुर्घटना स्थान पर पहू कर घायलों की मदद करती है एवं उनके जीवन को सुरक्षित करती हैं, जनपद में आए दिनो अलग अलग स्थानों से विभिन्न क्षेत्रों से घटनाओं की सूचना आती रहती है, घटना की जानकारी मिलते ही परिवार जनों से पहले ये एम्बुलेंस कर्मी ही है जो उस बेसहारा व्यक्ति की सबसे पहले मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, इसी लिए हमारी एक पहल हैं कि इन कर्मचारियों के लिए हम धन्यवाद प्रेषित करें ताकि इनकी हौसला अफजाई हो,
इस बीच हमने जिले के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर सौरभ शर्मा से उनके विचार जाने -उनकी जनता से अपील है की जनपद में 102 की 17 एम्बुलैंस हैं जो कि गर्भवती महिलाओं और दो साल तक के बच्चों को घर से सुरक्षित अस्पताल लाने और उपचार उपरांत घर छोड़ने के लिए उपलब्ध हैं, उसी क्रम में 108 की 14 एम्बुलेंस आकस्मिक दुर्घटना में हमेशा तैयार हैं, बस सभी से अपील है अवश्यकता पड़ने पर सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना में सभी सहयोगी बने एवं आवश्यकता पड़ने पर योजना का इस्तेमाल करें, हमेशा एम्बुलैंस कर्मियों का सहयोग करें.

Related Articles

Back to top button