Blog
*सुश्री अनीता त्रिपाठी ‘ ओम ‘ का “जीवन का प्रतिफल” काव्य – संग्रह पुस्तक का लोकार्पण*
*सुश्री अनीता त्रिपाठी ' ओम ' का "जीवन का प्रतिफल" काव्य - संग्रह पुस्तक का लोकार्पण*
- सुश्री अनीता त्रिपाठी ‘ ओम ‘ का “जीवन का प्रतिफल” काव्य – संग्रह पुस्तक का लोकार्पण
………………………………….. - (आशीष सिंघल)
नवरात्रि के पावन अवसर पर सप्तमी तिथि मां कालरात्रि के आशीर्वाद से आज रेडियो बूज गुरुग्राम के डायरेक्टर डॉक्टर मुकेश गंभीर जी सुप्रसिद्ध कवि एवं शिक्षाविद डॉक्टर अवधेश तिवारी डॉक्टर मुक्ता मिश्रा जी, सुश्री दीप्ति अग्रवाल, सुश्री ज्योति जुल्का की तथा सुश्री डॉ रश्मि चौबे जी के कर कमल से सुश्री अनीता त्रिपाठी जी के अद्दयन काव्य – संग्रह “जीवन का प्रतिफल “भव्य एवं दिव्य रूप से लोकार्पित हुआ। इस पावन अवसर पर सभी अतिथियों का रोली चंदन से अभिषेक किया गया , पटका पहनाकर सम्मानित किया गया एवं वहां उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों को, सहयोगियों को का मिस्ठान द्वारा मुंह मीठा कराया गया। तदुपरांत शानदार काव्य – प्रहार का शुभ आयोजन किया गया काव्य प्रहार में सुश्री अनीता त्रिपाठी जी ने अपनी काव्य कृति “जीवन का प्रतिफल” के विषय में बताया और कुछ रचनाएं भी प्रस्तुत की। सबने जोरदार करतल ध्वनि से उनका अभिनंदन किया एवं भूरी भूरी प्रशंसा की उनकी रचनाएं समाज को नई दिशा देने में सक्षम है डॉ अवधेश तिवारी जी ने एवं डॉक्टर मुकेश गंभीर जी ने उनकी पुस्तक को विशेष एवं सारगर्भित बताया पाठकों को सबसे ज्यादा पसंद आएंगे ऐसा विश्वास सभी वक्ताओं ने व्यक्त किया सुश्री अनीता जी बहुत ही सुलझी हुई और बहुत तेजी के साथ अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को नई दिशा दे रही है। नामांकुर रचनाकार उनकी रचनाओं से बहुत प्रभावित हो रहे हैं और वह भी उन्हीं की तरह लोकप्रिय एवं सशक्त रचनाकार बनना चाहते हैं। डॉ मुकेश गंभीर जी ने मुक्त मिश्रा जी ने एवं सभी उपस्थित अतिथियों ने सुश्री अनीता जी को शुभकामनाएं दी बधाई दी और उन्हेंआकशधर शुभकामनाएं दी ।उन्हें यह कहते हुए सम्मान दिया आपकी रचना समाज में एक नया स्थान प्राप्त करेगी और आप जनमानस के दिलों में जनमानस के दिलों को छू सकेंगी और साहित्य के आकाश में दैदिव्यमान नक्षत्र के रूप में सदैव प्रकाशित रहेंगी। अनीता त्रिपाठी बेसिक शिक्षा परिषद में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है,इन्होंने बेसिक स्कूलों के बच्चों के लिए भी कई किताबो का लेखन कार्य किया है।और कई राष्ट्रीय एवम अंतरास्ट्रीय संस्था द्वारा सम्मानित भी है।