Blog
*किसान आदर्श कन्या डिग्री कॉलेज की कमेटी का हुआ गठन*
*किसान आदर्श कन्या डिग्री कॉलेज की कमेटी का हुआ गठन*
किसान आदर्श कन्या डिग्री कॉलेज की कमेटी का हुआ गठन
(आशीष सिंघल दनकौर)
कस्बे के पास स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज में कमेटी की रविवार को मीटिंग हुई। जिसमें कन्या डिग्री कॉलेज की कमेटी का गठन किया गया। प्रबंधक सुबोध पहलवान जुनेदपुर ने बताया उनके कॉलेज के परिसर में कन्या डिग्री कॉलेज का निर्माण होने जा रहा है। जिसका शिलान्यास भी 15 अगस्त को भाजपा नेता नरेंद्र भाटी ने किया था। उन्होंने बताया कि रविवार को डिग्री कॉलेज की कमेटी का गठन करते हुए बलराज नागर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही सतवीर को उपाध्यक्ष, वनीश प्रधान को सचिव, अशोक नागर को सहसचिव, बलराज सिंह को कोषाध्यक्ष, धीरज नागर, जीत कसाना, विकास भाटी, रिषीपाल, जितेंद्र, धीरज सिंह और राजेंद्र नागर को सदस्य नियुक्त किया गया