*किसान नेताओं की शिकायत करने वाले के खिलाफ भी बैठी जांच*
*किसान नेताओं की शिकायत करने वाले के खिलाफ भी बैठी जांच*

किसान नेताओं की शिकायत करने वाले के खिलाफ भी बैठी जांच
(आशीष सिंघल)
दनकौर : पश्चमी उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता पवन खटाना समेत अन्य लोगों पर अवैध सम्पत्ति का आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी जांच बैठ गई गई। दोनों ही मामलों की जांच अपर जिला अधिकारी, उप जिला अधिकारी सदर और सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय को सौंपी गई है। दनकौर क्षेत्र के रहने वाले विवेक कुमार, लेखराज सिंह, सुभाष और कैलाश द्वारा विभिन्न आरोप लगाकर जिला अधिकारी से शिकायत की गई थी। विवेक कुमार की शिकायत पर यह जांच समिति बनाई गई है। उनका आरोप है कि जेवर के रहने वाले संजय कुमार द्वारा उन्हें फर्जी तरीके से एससी एसटी एक्ट लगवाए जाने का डर दिखाया गया है। उनका कहना है कि आरोपी सरकारी गनर का दुरुपयोग कर लोगों पर अनैतिक दवाब बनाता है। जिला अधिकारी से शिकायत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। जिला अधिकारी द्वारा विगत आठ फरवरी को जांच समिति गठित की गई है। उनका कहना है कि आरोपी की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की जाएगी। इससे पहले संजय कुमार ने किसान नेता पवन खटाना और विवेक कुमार समेत अन्य पर 100 करोड़ से अधिक अवैध सम्पत्ति होने और सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया था। साथ ही आरोप लगाया था कि जांच से बचने के लिए सालारपुर के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम सभी लोगों द्वारा कई सौ करोड़ रुपये कीमत की जमीन का बैनामा कराया गया है। दोनों ही पक्षों की शिकायत के बाद जिला अधिकारी द्वारा गठित समिति जांच कर रही है।