Blog

*ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर बिल्डिंग की आला अधिकारियों से की शिकायत*

*ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर बिल्डिंग की आला अधिकारियों से की शिकायत*

(आशीष सिंघल)


आज ग्राम उस्मानपुर थाना दनकौर जिला गौतम बुध नगर में एक बैठक का आयोजन गांव के सम्मानित लोगों की उपस्थिति में गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर बिल्डिंग के संबंध में किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों ने बताया की दोनों ही बिल्डिंग है लगभग दो वर्ष से पूरी तरह से जर्जर हैं। तथा इन बिल्डिंगों की शिकायत संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों से अनेक बार की जा चुकी है। लेकिन उक्त समस्या पर शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन डर-डर के बच्चों को विद्यालय में पढ़ाया जा रहा है। अगर इस कारण कोई दुर्घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस संबंध में ग्राम वासियों में अत्यधिक रोष है। इस मौके पर इरफान प्रधान सलीम प्रधान पप्पल नेताजी इंसाक प्रधान समरदीन नेताजी डॉ.शकील कय्युम ठेकेदार हाजी मस्सन नौसाद प्रधान डॉ.इरफान दिलशाद महरू प्रधान अलीहसन जुल्फिकार आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button