Blog

*एन टी टी डाटा के द्वारा कम्प्यूटर लैब का उदघाटन*

*एन टी टी डाटा के द्वारा कम्प्यूटर लैब का उदघाटन*

Powered by myUpchar

  • *एन टी टी डाटा के द्वारा कम्प्यूटर लैब का उदघाटन
  • (आशीष सिंघल)
  • * जेवर ब्लाक के गांव फलेदा में स्थित माँ सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में बिहंग वेलफेयर एसोसिएशन और एन टी टी डाटा द्वारा एक सौर उर्जा संचालित कंप्यूटर लैब लगाया गया है l जिसका उदघाटन एन टी टी डाटा के वाइस प्रेसिडेंट श्री मति शालिनी कुमार और वॉइस प्रेसिडेंट प्रदीप सक्सेना और एसोसिएट डायरेक्टर श्री गरिमा गुप्ता के द्वारा रिबन काट कर किया गया। इसमें श्री मति शालिनी जी ने कंप्यूटर के महत्व के बारे में बच्चों को बताया और उन्होंने कहा कि कंप्यूटर लैब खुलने से बच्चों को काफी लाभ पहुंचेगा और उन्होंने वृछारोपण भी किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य पृथ्वी सिंह और गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button