Blog

*दनकौर क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री लगाने पर प्रदर्शन*

*दनकौर क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री लगाने पर प्रदर्शन*

Powered by myUpchar

सड़क में घटिया सामग्री लगाने पर प्रदर्शन

(आशीष सिंघल)

बिलासपुर – क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में गुरुवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कनरसा से जुनेदपुर तक पीडब्लूडी द्वारा कराए जा रहे सड़क पुनर्निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री लगाएं जाने पर प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि पीडब्लूडी द्वारा कई वर्षों बाद कनरसा से जुनेदपुर गांव तक सड़क का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है जिसमें बहुत ही घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसके कारण सड़क एक दिन में ही उखड़ना शुरू हो गई है। जिसके लिए गुरुवर को संगठन के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि पीडब्लूडी द्वारा कई वर्षों बाद सड़क बनाई गई जिसमें भी संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार किया गया जिसके लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन व ग्रामीण जल्द ही जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे व भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा।
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, धीरज नागर, कमल नागर, आदेश पहलवान, नबाब सिंह, संजय नागर, पवन बीडीसी, नितिन, रितिक नागर, सुशील मटोल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button