*ग्रेटर नॉएडा में निजी के बजाय सरकारी अस्पताल को प्लाट आवंटित करने के सन्दर्भ में एक्टिव सिटीजन टीम ने जेवर विधायक को सौंपा ज्ञापन*
*ग्रेटर नॉएडा में निजी के बजाय सरकारी अस्पताल को प्लाट आवंटित करने के सन्दर्भ में एक्टिव सिटीजन टीम ने जेवर विधायक को सौंपा ज्ञापन*

Powered by myUpchar
विषय: ग्रेटर नॉएडा में निजी के बजाय सरकारी अस्पताल को प्लाट आवंटित करने के सन्दर्भ में
(आशीष सिंघल)
महोदय,
गौतमबुद्धनगर में सरकारी एवं निजी अस्पतालों के अनुपात में भारी अंतर है जिसमे सरकारी अस्पतालों की संख्या निजी के साक्षेप बहुत कम है। इस कमी की वजह से समाज का एक बड़ा हिस्सा निजी अस्पतालों के भारी भरकम खर्च को करने को वहन करने की स्तिथि में नहीं है। ऐसी परिस्तिथि में उनके पास इलाज का कोई मार्ग नहीं बचता। इस दर्द और कष्ट को आम आदमी झेल रहा है जिसका निदान करने का आपसे निवेदन है ।
इसी सन्दर्भ में निम्न बिंदुओं पर विचारार्थ एवं निर्णय हेतु आपका ध्यान अपेक्षित है।
१. ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने निजी अस्पतालों के लिए ४ प्लाटों की स्कीम बिडिंग के आधार पर निकाली है।
२. बोली / बिडिंग पर लेने के बाद निश्चित रूप से प्लाट कई गुना ज्यादा कीमत पर निजी संस्थानों द्वारा खरीदे जाएंगे जिसका खामियाज़ा आम जनता को ज्यादा चिकित्सा दरों के रूप में भरना पड़ेगा।
३ . वर्त्तमान में जब निजी अस्पतालों की संख्या सरकारी से कई गुना ज्यादा है तो इन प्लाटों पर सरकारी अस्पताल क्यों नहीं बनाये जाने चाहिए ?
४ . प्राधिकरण अगर बेचने के बजाय इन प्लाटों पर स्वयं अस्पताल बनाकर संचालित करने लिए संस्थाओं को दे तो इलाज के खर्च का भार आम जनता पर बहुत कम आएगा ।
५ . साथ ही साथ प्राधिकरण के लिए भी ये आर्थिक श्रोत बनेगा जो वापस नागरिकों की बेहतरी में लगाया जा सकेगा।
*महोदय से निवेदन है की हॉस्पिटल के लिए निजी संस्थाओं के लिए प्लॉटस को बिडिंग से बाहर किया जाय*