Blog

*थाने के सामने घर का जाल तोड़कर, नगदी जेवर चोरी – घर के ताला तोड़कर नगदी सहित जेवर की चोरी – पीड़ित शिक्षक ने दी पुलिस को शिकायत*

*थाने के सामने घर का जाल तोड़कर, नगदी जेवर चोरी - घर के ताला तोड़कर नगदी सहित जेवर की चोरी - पीड़ित शिक्षक ने दी पुलिस को शिकायत*

थाने के सामने घर का जाल तोड़कर, नगदी जेवर चोरी
– घर के ताला तोड़कर नगदी सहित जेवर की चोरी
– पीड़ित शिक्षक ने दी पुलिस को शिकायत


छतारी : थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित शिक्षक के घर को निशाना बना लिया। जहां चोरों ने घर की छत पर लगे जाल का ताला तोड़ लिया। जिसके रास्ते से अज्ञात चोर घर में घुस गए। चोरों ने लॉकर का ताला तोड़कर नगदी जेवर सहित हजारों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

छतारी थाने से महज सौ मीटर दूरी पर गांव असगरपुर (त्योर बुजुर्ग) स्थित है। मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने असगरपुर निवासी शिक्षक रजनीश कुमार पुत्र रमेश चंद्र के घर को निशाना बना लिया। अज्ञात चोरों ने घर की छत का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर लिया। जहां चोरों ने लॉकर का ताला उस में रखे करीब 19500 नकद, दो अंगूठी, एक जंजीर, एक जोड़ी झुमकी सोने की और दो जोड़ी पायल चांदी की चोरी कर ले गए। पीड़ित रजनीश और उनकी पत्नी शिक्षक हैं जो की पिछले काफी समय से अलीगढ़ में रह रहे हैं। हालांकि रोजाना स्कूल आते जाते समय घर पर रख कर जाते हैं। पीड़िता की पत्नी की स्कूटी भी इसी आवास में खड़ी होती है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को देते हुए जांच के बाद कार्रवाई की मांगती है। मामले में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले की जांच के बाद कार्रवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button