*दनकौर ब्रेकिंग – कस्बे में जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को गाड़ी से बांध कर तीन किलोमीटर तक घसीटा, कुत्ते को आई गंभीर चोटें*
*दनकौर ब्रेकिंग - कस्बे में जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को गाड़ी से बांध कर तीन किलोमीटर तक घसीटा, कुत्ते को आई गंभीर चोटें*

Powered by myUpchar
*दनकौर ब्रेकिंग – कस्बे में जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को गाड़ी से बांध कर तीन किलोमीटर तक घसीटा, कुत्ते को आई गंभीर चोटें*
(आशीष सिंघल)
जर्मन शेफर्ड डॉगी को स्कॉर्पियो गाड़ी से बांधकर 3 किमी तक घसीटने का आरोप, शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी
दनकौर। कस्बे में बुधवार रात एक छोटे बच्चों को देखकर एक जर्मन शेफर्ड डॉगी भौंकने लगा। जिसकी वजह से बच्चा हड़बड़ा कर जमीन पर गिर गया। इसी बात से गुस्साए बच्चे के पिता ने पहले तो डॉगी को जमकर डंडों से पीटकर घायल कर दिया। इसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी के पीछे रस्सी से बांधकर 3 किमी दूर तक घसीटा। घायल अवस्था में डॉगी के मालिक के परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसको एक अस्पताल में भर्ती कराया है। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है।
कस्बे के नई बस्ती मोहल्ला निवासी सुधीर इंदौरिया ने बताया कि उसका जर्मन शेफर्ड डॉगी है। रोजाना की तरह डॉगी बुधवार की रात घर के गेट पर रस्सी से बंधा हुआ था। उसी दौरान एक पड़ोस का बच्चा वहां से निकाल कर जा रहा था। डॉगी उसको देखकर भौंकने लगा। इसी दौरान बच्चा डर के जमीन पर गिर गया। बच्चे ने जानकारी अपने पिता को दी। इसी बात से गुस्साए पिता ने मौके पर पहुंचकर पहले तो डॉगी को डंडे से बेरहमी से पीटकर घायल किया। उसके बाद आरोपी ने डॉगी को जबरदस्ती अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले गया। स्पोर्ट्स सिटी के पास से करीब 3 किमी तक डॉगी को रस्सी से बांधकर रोड पर देर रात को आरोपी ने घसीटा। इस घटना में डॉगी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित पक्ष भी मौके पर पहुंच गया। जहां आरोपी घायल डॉगी को मौके पर ही छोड़कर अपने घर आ गया। बाद में परिवार के लोगों ने डॉगी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से इलाज के बाद डॉगी को परिवार के लोग घर ले आए है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।