Blog
*दनकौर क्षेत्र में बिजली बिल जमा न करने पर विभाग ने गांव की विधुत आपूर्ति की बाधित*
*दनकौर क्षेत्र में बिजली बिल जमा न करने पर विभाग ने गांव की विधुत आपूर्ति की बाधित*
(आशीष सिंघल)
कल दिनांक 10/1/2025 में ग्राम मोहम्मदपुर गुजर्र कैंप लगाया गया जो कि सबस्टेशन दनकौर से पोषित है जिसमें घर-घर जाकर बकाया से अवगत कराया गया किंतु अथक प्रयास करने पर भी मात्र एक बिल 6700 का ही जमा किया गया
ग्राम मोहम्मदपुर गुजर्र मे टोटल 81 संयोजन स्वीकृत है जिसमे 10000 से ऊपर के बकायदार 61 है
अतः उच्च अधिकारियों को सूचित कर उपरोक्त समस्त ग्राम विद्युत आपूर्ति बंद कर दी है