Blog

*अवैध कालोनियों का निर्माण बना जिम्मेदार लोगों की शह के..!!* *उच्चस्तर से जांच हो जाएं तो इन अवैध कालोनियों से निजात पाई जा..!!*

*अवैध कालोनियों का निर्माण बना जिम्मेदार लोगों की शह के..!!* *उच्चस्तर से जांच हो जाएं तो इन अवैध कालोनियों से निजात पाई जा..!!*

*अवैध कालोनियों का निर्माण बिना जिम्मेदार लोगों की शह के..!!*

*उच्चस्तर से जांच हो जाएं तो इन अवैध कालोनियों से निजात पाई जा..!!*

शहरों व कस्बो में आज जिस तरह अवैध तरीके से प्लाटिंग हो रही हैं उससे तो यही लगता हैं कि आने वाले समय में जमीन का टुकड़ा नही बचेगा और न ही बच्चो के लिए कोई खेल खुदने के लिए जमीन,दूसरी और यह अवैध प्लॉटिंग करने वाले अपनी जेबें भर रहें जबकि कुछ प्रशासनिक जिम्मेदारो को सब कुछ नजर आता हैं लेकिन सब कुछ देखकर अंजान बन जाते हैं!देखने मे आता हैं कि आएं दिन अवैध कब्जे को लेकर खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं कि ऐसी कालोनियों को प्रशासन द्वारा बुलडोजर से ढहा दिया गया हैं! जबकि ये अवैध कालोनियां एक-दो दिन में नहीं बसीं,कुछ कालोनी में तो बिजली-पानी की सुविधा तक दे दी जाती है,कुछ में तो पक्का निर्माण हो जाता है और वहां रह रहे लोगों के पास व सभी संसाधन मौजूद तक हैं,जो जीवन-बसर के लिए एक आम आदमी को चाहिए,सवाल है कि क्या प्रशासन या एम डी ए या नगर निगम या नगरपालिका व क्षेत्रीय सभासद,पार्टी के नेता आदि सभी जिम्मेदार लोगों को उक्त कालोनी के बनते समय भनक क्यों नहीं लगी थी! अवैध कालोनियों का निर्माण बिना जिम्मेदार लोगों की शह के हो ही नही सकता!यहां विचारणीय प्रश्न यह भी है कि अवैध कालोनियों को बसाने में प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से प्रश्रय देने वाले अधिकारियों और तथाकथित लोगों के साथ सरकार क्या कार्रवाई करती है!जबकि उच्चस्तर से जांच हो जाएं तो इन अवैध कालोनियों से निजात पाई जा सकती हैं और लोगो की मेहनत की कमाई बचाई जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button