*3 जुलाई को किसानो की समस्याओं का नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन सुनील प्रधान*
*3 जुलाई को किसानो की समस्याओं का नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन सुनील प्रधान*
*3 जुलाई को किसानो की समस्याओं का नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन सुनील प्रधान*
(आशीष सिंघल)
आज किसानों की समस्याओं को लेकर गांव के किसान एवं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर यमुना प्राधिकरण पहुंचे ओएसडी शैलेंद्र कुमार से मुलाकात कर किसानों के मुद्दे पर वार्ता हुई वार्ता में किसान और यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों में बहस हो गई जिसको लेकर किसान ऑफिस के सामने ही धरना देकर बैठ गए और किस नारेबाजी करने लगे मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया सभी किसान नीचे ग्राउंड पर बैठकर पंचायत चलने का निर्णय लिया पुलिस किसानों को समझने में लगी रही किसान नेताओं ने अपने-अपने लोगों को पंचायत में बुलाने की अपील की पंचायत में एचडी शैलेंद्र सिंह को बुलाया गया और उन्होंने बताया मेरे कहने में और किसानों के समझने में थोड़ा फेर रहा है फिर भी मैं सभी किसानो से माफी मांगता हूं जिस पर किस कमेटी ने निर्णय लिया 3 जुलाई दिन बुधवार को किसानो की जो समस्याएं बताई गई है अगर उनका समाधान नहीं हुआ तो 3 जुलाई की मीटिंग होने के बाद जो भी निर्णय कमेटी में लिया जाएगा वही आदेश होगा इसी पर आज का धरना समाप्त किया गया इस मौके पर पवन खटाना रॉबिन नागर अनित कसाना भगत सिंह राजे प्रधान राजीव मलिक चंद्रपाल बाबूजी सुबेराम मास्टर सोनू मुखिया संजू मोरना अमित डेढा प्रदीप महेश खटाना योगेश भाटी रजनीकांत अग्रवाल विनोद शर्मा संदीप चपराना नागेश जगत प्रधान ललित चौहान राजू चौहान बिरजू लाला यादव सुनील यादव अतुल चौहान पीतम सिंह अमित जैलदार अरविंद इंद्रीश चेची जीते गुर्जर परवीन अजीत गैराठी सुंदर खटाना संदीप खटाना पवन नगर बिरजू अवनीश जलपुरा राजमल देवेंद्र आर्य धनीराम मास्टर भूषण सुनील यादव अतुल चौहान बिन्नू आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे