Blog

*ग्रेटर नोएडा का स्मार्ट गांव का रोड़ बना तालाब, अधिकारी मौन*

*ग्रेटर नोएडा का स्मार्ट गांव का रोड़ बना तालाब, अधिकारी मौन*

Powered by myUpchar

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा से की शिकायत सफाई नहीं होने की

(आशीष सिंघल)

ग्रेटर नोएडा के लडपूरा गांव में तालाब की सफाई नहीं होने से मेन रोड पर पानी भरा हुआ है सुरेंद्र भाटी ने बताया कि गांव में निकलने के लिए रास्ता नहीं है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही से स्मार्ट गांव का मेन रोड तालाब बन गया है जिसकी शिकायत हमने कई बार की है लेकिन कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं है गांव के सभी लोगों को पानी में कर होकर गुजरते हैं जिससे उनके पैर भी खराब होने लगे हैं पानी इतना गंदा है की मच्छर बहुत पैदा हो गए हैं जिससे लोग बीमार हो रहे हैं जिसको देखते हुए गांव के लोग भी करते हो करके ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में शिकायत दर्ज की गांव में तालाब की सफाई की जाए और नालियां की सफाई की जाए मेन रोड पर पानी भरा हुआ है उसका निकास किया जाए शिकायत देते समय अनिल कुमार, डॉ सतेन्द्र, दीपक भाटी ,पुष्पेन्द्र कुमार नवीन कुमार , विजय भाटी,उमेशशर्मा,ललित, कौशल शर्मा,सूबे आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button