Blog

*केशव माधव ककोड़ में सप्तशती संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन*

*केशव माधव ककोड़ में सप्तशती संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन*

Powered by myUpchar

*केशव माधव ककोड़ में सप्तशती संगम कार्यक्रम का भव्य आयोजन*

(आशीष सिंघल)

केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में सप्तशती संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर, उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर थाना ककोड़ कोमल उपाध्याय एवं मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, गुलावठी ज्योति सिंह एवं आचार्या बहन प्रभा देवी दयावती दीवान सिंह सिकंदराबाद रहीं। कार्यक्रम की संयोजिका ममता शर्मा एवं सरोज मिश्रा रहीं। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन मेघा शर्मा एवं चंचल शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की बहनों ने मनमोहक नृत्य, गीत एवं भजन द्वारा कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। कार्यक्रम की संयोजिका ममता शर्मा ने बताया कि भारतीय नारी मात्र एक व्यक्ति नहीं अपितु संपूर्ण चेतना है। उन्होंने श्रीमद् भागवत गीता में वर्णित नारी की सप्तशक्ति का वर्णन किया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ज्योति सिंह ने कुटुंब प्रबोधिनी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने भारतीय दृष्टि में चार आश्रम विवाह संस्कार, आत्मवत, सर्वभूतेषु पर दिशा निर्देश किया। प्रभा देवी ने भारतीय परिवार में पांच ग्राम गाय, कुत्ता, चींटी, अतिथि तथा पांच यज्ञ ब्रम्ह यज्ञ और मनुष्य यज्ञ पर विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी माता बहनों का ज्ञानवर्धन किया।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माताओं और बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सफल हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आचार्या बहन सरोज मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button