Blog

*गौ रक्षा दल शिवसेना (UTB) इकाई गौतम बुध नगर ने लगाया कांवरियों के लिए कैम्प*

*गौ रक्षा दल शिवसेना (UTB) इकाई गौतम बुध नगर ने लगाया कांवरियों के लिए कैम्प*

(आशीष सिंघल)

गौ रक्षा दल शिवसेना (UTB)इकाई गौतम बुध नगर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भीआने वाले शिव भक्तों की सेवा में पिछले कई दिनों से लगी हुई है इस मौके पर जिला गोरक्षा प्रमुख त्रिलोक गुर्जर नवादा ने कहा की आने वाले शिव भक्तों के रास्तों पर किसी भी बेसहारा गोवंशो की देखरेख स्वास्थ के लिए डॉक्टरों का केम्प जल एवं खानपान की व्यवस्था और सुरक्षा में दिन रात गोरक्षा दल के कार्यकर्ता लगे हुए हैं शासन प्रशासन की व्यवस्थाएं देखकर सभी गो रक्षा दल के कार्यकर्ता बड़े उत्साहित है जब तक शिवरात्रि का पर्व संपूर्ण नहीं हो जाता है तब तक सभी गो रक्षक शिवभक्तों की सेवा में लगे रहेंगे सेवा में मनोज नागर ,गौरव नागर, कर्मवीर गुर्जर,सोनु गॉड, विनीत इमलिया,हिमांशु शर्मा, विपिन तंवर ,सोनु बैरागी ,हिमेश राठौर आदि गौरक्षक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button