*ट्रांसफॉर्मर से केबिल काटने पर संविदाकर्मी को बंधक बनाकर जमकर पीटा, पूर्व प्रधान और उसके बेटे पर केस दर्ज*
ट्रांसफॉर्मर से केबिल काटने पर संविदाकर्मी को बंधक बनाकर जमकर पीटा, पूर्व प्रधान और उसके बेटे पर केस दर्ज
(आशीष सिंघल)
ट्रांसफॉर्मर से केबिल काटने पर संविदाकर्मी को बंधक बनाकर जमकर पीटा, पूर्व प्रधान और उसके बेटे पर केस दर्ज
आशीष सिंघल दनकौर
क्षेत्र के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में एक संविदाकर्मी को ट्रांसफॉर्मर से केबिल काटना भारी पड़ गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व प्रधान और उसके बेटे के खिलाफ किसी दर्ज कर लिया है।
शनिवार की शाम क्षेत्र के अच्छेजा बुजुर्ग गांव से ट्रांसफॉर्मर खराब होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शटडाउन लेकर संविदाकर्मी सुरेंद्र नागर समस्या का समाधान करने के लिए पहुंचा था। आरोप है कि इस दौरान गांव के ही पूर्व प्रधान के और उसके परिवार ने संविदाकर्मी के साथ जमकर मारपीट की गई। दनकौर कस्बा के रहने वाले राजेंद्र नागर ने बताया कि उनका भाई सुरेंद्र नागर बिजली निगम में संविदाकर्मी के रूप में तैनात है। अच्छेजा बुजुर्ग गांव में उनका भाई बिजली की समस्या का समाधान करने पहुंचा था। कुछ लोगों द्वारा ट्रांसफॉर्मर पर चोरी से केबिल लगाया हुआ था जिसे उनके संविदाकर्मी भाई ने हटा दिया। आरोप है कि इसी से आक्रोशित होकर करीब आठ लोगों ने उनके भाई की जमकर पिटाई कर दी और बंधक बना लिया। घटना में उनके भाई को काफी गंभीर चोटें आई हैं। जिनकी पसलियों भी टूटी हुई बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संविदाकर्मी को बंधक मुक्त करा कुछ आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। रविवार शाम को पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर गांव के पूर्व प्रधान आसिफ और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।