Blog

*शारदा विश्वविद्यालय में स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला खेला गया, एडमिशन एकादश उपविजेता घोषित*

*शारदा विश्वविद्यालय में स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला खेला गया, एडमिशन एकादश उपविजेता घोषित*

शारदा विश्वविद्यालय में स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला खेला गया, एडमिशन एकादश उपविजेता घोषित

हॉस्पिटल एकादश ने एडमिशन एकादश को 5 विकेट हराया

(आशीष सिंघल)

ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में चल रहे टी-10 स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हॉस्पिटल एकादश ने एडमिशन एकादश को 5 विकेट से हरा दिया। विजेता टीम के विपिन यादव को 2 विकेट और 10 रन बनाने पर प्लेयर ऑफ मैच दिया गया।

एडमिशन एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 59 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाज अजीत ने 21 और हिमांशु ने 10 रन बनाए। हॉस्पिटल एकादश के गेंदबाज विपिन यादव ने 2 विकेट लिए।

हॉस्पिटल एकादश ने लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 8.5 ओवर में हासिल कर लिया। टीम के बल्लेबाज प्रशांत ने 17 और विपिन यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। एडमिशन एकादश के गेंदबाज डॉ हिमांशु ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि कप्तान एहतेशाम के उत्कृष्ट योगदान भी टीम को विजेता नहीं बना सका, उन्हें उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा । डायरेक्टर डॉ राजीव गुप्ता ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी कोशिश यही रहती है कि हमलोग हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें चाहे वो विभागीय कार्य हो या खेल का मैदान ।
डीन छात्र कल्याण तथा निदेशक स्पोर्ट्स ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया ।

Related Articles

Back to top button