Blog

*भगवान् वाल्मीकि जी एवं वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर यूट्यूबर के खिलाफ तहरीर व ज्ञापन दिया*

*भगवान् वाल्मीकि जी एवं वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर यूट्यूबर के खिलाफ तहरीर व ज्ञापन दिया*

(आशीष सिंघल)

कल दिनांक 01/09/2024 को थाना दनकौर जिला गौतम बुद्ध नगर में BL Sachiva यूट्यूबर के खिलाफ तहरीर व ज्ञापन दिया गया जिसमें यूट्यूब विडियो में भगवान् वाल्मीकि जी एवं वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कि जिससे वाल्मीकि समाज के लोगों कि सामाजिक व धार्मिक भावना आहत हुई और समाज में रोष बड़ा यूट्यूबर के खिलाफ कानुनी कार्यवाही करने कि मांग रखी गई। जिसमें अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस (शाखा अध्यक्ष) संजय ढकोलिया  एवं पिंकू जीनवाल सचिन ढाकोलिया बृजपाल चंडालिया सुरेश छज्जलाना अविनाश वाल्मीकि आकाश लुहरे, शिव कुमार, कुनाल एकलव्य, सुमित सूद, पवन वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button