
बेदखल नामा
*मै विजय सिंह पुत्र कंगला सिंह निवासी ग्राम नेकपुर जिला बुलंदशहर का निवासी हू मै अपने सबसे बड़े पुत्र विपिन सिंह पुत्र विजय सिंह और उसकी पत्नी अंशू को अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर रहा हू क्यों की मेरे बड़े पुत्र विपिन सिंह और उसकी पत्नी अंशू का मेरे परिवार के प्रती चाल चलन और व्यवहार बिल्कुल ठीक नही है वो आय दिन शराब के नशे में घर आकर मुझे,मेरी पत्नी,और बेटी बच्चो को मारता पीटता और जान से मारने की धमकी देता है विपिन सिंह ने 8/10/2024 को समय करीब 6 बजे शराब के नशे में आकर मेरी पत्नी शकुंतलादेवी,मेरी बेटी गीता को कमरे में बन्द कर लाठी डंडे वा धारदार हथियार से जमकर मारा पीटा जिसका मुकदमा जहांगीरपुर थाना जिला बुलंदशहर में पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल खुर्जा से मेडिकल कराने के बाद लिखवा दिया गया है मै अपने बड़े पुत्र विपिन सिंह से आखिर में तंग आकर उसको अपनी स्वयं इच्छा से ना की किसी के दबाव में आकर उसको बेदखल कर रहा हू अगर हमारा पुत्र विपिन सिंह अपने ससुराल वालो और और पत्नी के कहने वा सिखाने पर घर में आकर शराब के नशे में उपद्रव या मार पिटाई करना,लड़ाई झगड़ा करना बन्द कर देता है तो उसको मै चल अचल संपत्ति में से हिस्सा देने के लिए सक्षम रहूंगा