Blog

*शिव कावड़ सेवा समिति के कांवड़ शिविर में हुआ आईस्क्रीम और ठंड़ाई का वितरण*

*शिव कावड़ सेवा समिति के कांवड़ शिविर में हुआ आईस्क्रीम और ठंड़ाई का वितरण*

Powered by myUpchar

शिव कावड़ सेवा समिति बागपत के कावड़ शिविर में हुआ आईस्क्रीम और ठंड़ाई का वितरण
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।


दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर नैथला मोड़ के पास शिव कावड़ सेवा समिति बागपत के कावड़ शिविर में भोलों को आईस्क्रीम, ठंड़ाई, घेवर, शिकंजी, पेडे, जलेबी, फ्रूटी, जलजीरा, कोल्ड़ ड्रिंक आदि का वितरण किया गया। समिति से जुड़े नरेश चौहान ने बताया कि उनके कावड़ शिविर से जुड़े सभी लोग भोलों की 24 घंटे सेवा कर रहे है। बताया कि जैसे-जैसे शिवरात्रि का समय नजदीक आता जा रहा है भोलों की संख्या बढ़ती जा रही है। भोलों के विश्राम, भोजन, नहाने, चिकित्सा आदि के अलावा उनके मनोरंजन के लिए भी कावड़ शिविर में व्यवस्था की गयी है। कहा कि शिविर से जुड़े समिति के सभी सदस्य तन, मन, धन से कावड़ियों की सेवा कर रहे है। इस शिविर को समाज के सभी लोगों द्वारा चलाया जाता है और सभी लोग इसमें दिल से सेवा प्रदान करते है। कहा कि हम कावड़ियों का विशेष ध्यान रख रहे है और कावड़ शिविर में कावड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होने दी जायेगी। कावड़ शिविर में सेवादारों ने सुन्दर कावड़ों के साथ फोटो भी लिये। इस अवसर पर अंशुधर भारद्वाज उर्फ राजू, विकास शर्मा, राजू मास्टर शिकोहपुर, जितेन्द्र मलिक बागपत, संदीप नैन बसी, राजेन्द्र कुमार बागपत, संजय शर्मा सरूरपुर, अंशुल कुमार बागपत, गोपाल ढिकौली, सुमित ढाका ढिकौली, संजय चौहान बागपत, नवीन ढाका ढिकौली, शिवम कुमार बागपत, अंशुल कुमार बागपत, विशाल दुढ़भा, प्रवीण दुढ़भा, निशान्त बागपत, गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान, राजपूत विकास समिति के अध्यक्ष सुनील चौहान, भट्टा कारोबारी नीरज नैन, नरेश सिसाना, अंशुधर भारद्वाज उर्फ मोनू बागपत, मोहर सिंह बागपत, रामनरेश, सतीश जैन उर्फ कल्लू जैन बड़ौत, महामहिम राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, वीरसेन फैजपुर निनाना, देवेन्द्र सिंह फैजपुर निनाना, बाबा कंवरनाथ घिटोरा वाले, शिक्षक सुरेन्द्र रूहेला, महेश कुमार बागपत, मनोज गोयल, डॉक्टर वीरेन्द्र, डॉक्टर बाबूखान सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button