Blog

*श्री दिव्य संकट मोचन दरवार मे आये नाग देवता को भक्त पिला रहे हैं दूध कर रहे हैं दर्शन.* देखें फोटो और वीडियो*

*श्री दिव्य संकट मोचन दरवार मे आये नाग देवता को भक्त पिला रहे हैं दूध कर रहे हैं दर्शन.* देखें फोटो और वीडियो*

Powered by myUpchar

श्री दिव्य संकट मोचन दरवार मे आये नाग देवता को भक्त पिला रहे हैं दूध कर रहे हैं दर्शन.
आचार्य पंडित आशीष


सिकंदराबाद नगर की एसडीएम कॉलोनी में स्थित नवग्रह शनि देव मंदिर पावन धाम पर श्री दिव्यसंकट मोचन दरबार में स्थित शिवालय में आज दोपहर 1:00 बजे से काले 4फुट लम्बे काले नाग देवता आए नवग्रह की गेट संख्या 3 में प्रवेश कर के नवग्रह मंदिर की परिक्रमा की एवं शिवालय में जाकर दूध पिया और और नाग देवता जाने का नाम नहीं ले रहे हैं मंदिर महंत एवं कथा व्यास आचार्य पंडित आशीष उपाध्याय वशिष्ठ ने बताया की भक्त नाग देवता के दर्शन कर रहे हैं एवं दूध पिला रहे हैं इसे पूर्वकई बार आरती के समय आते हैं और आरती के बाद चले जाते हैं नाग देवता के दर्शन करने के लिए दूध पिलाने के लिए मंदिर में लग रही है भीड़. इस मौके पर संजय शर्मा अंजू शर्मा पिंकी लोधी.राधा लोधी. पवन लोधी. ठाकुर रामेश्वर सिंह चेतन ठाकुर. राजेश सोलंकी.वहुत से भक्त मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button