Blog

*मिष्ठान भंडार पर मिली रसगुल्लों में मरी मक्खियां व बूंदी के लड्डू में मिलावटी रंग*

*मिष्ठान भंडार पर मिली रसगुल्लों में मरी मक्खियां व बूंदी के लड्डू में मिलावटी रंग*

Powered by myUpchar

मिष्ठान भंडार पर मिली रसगुल्लों में मरी मक्खियां व बूंदी के लड्डू में मिलावटी रंग
ग्रेटर नोएडा/दनकौर

खाद्य विभाग की टीम ने होली के पावन पर्व पर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान शुरू किया है मंगलवार को नोएडा के घड़ी चौखंडी गांव स्थित यज्ञवीर मिष्ठान के कारखाने में बूंदी के लड्डू में हानिकारक मिलावटी रंग पाया गया हैं जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है
वहीं पर इसके अलावा होशियारपुर स्थित श्री बीकानेर के कारखाने में रसगुल्लों में मरी हुई मक्खियों पाई गई है विभाग ने लड्डू व रसगुल्लों को नष्ट कराकर सात सौ बीस किलो बूंदी जब्त कर ली है वहीं पर अलग अलग जगहों से खाद्य सामग्री के तेरह नमूने जांच के लिए लैब के लिए भेजें हैं इस वजह की कार्यवाही से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रबूपुरा, कासना, दनकौर, बिलासपुर सहित तमाम क्षेत्र में मिष्ठान भंडार के स्वामियों में खलबली मच गई हैं

Related Articles

Back to top button