*दनकौर कोतवाली क्षेत्र में रजवाहे के पानी में बहता मिला महिला का शव*
*दनकौर कोतवाली क्षेत्र में रजवाहे के पानी में बहता मिला महिला का शव*

Powered by myUpchar
रजवाहे के पानी में बहता मिला महिला का शव
(आशीष सिंघल दनकौर)

कोतवाली क्षेत्र के मुतैना गांव के पास रजवाहे के पानी में गुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव बहता मिला है। राहगीरों की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना हैं कि मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के माध्यम से उनको जानकारी हुई कि मुतैना गांव के पास पानी के रजवाहे में अज्ञात महिला का शव बहता हुआ जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके कड़ी मशक्कत के बाद पानी के अंदर से महिला के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक, महिला की गर्दन के नीचे चोट के निशान पाए गए हैं। शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि बुधवार की देर रात पानी में उसको फेंका गया है। महिला के कपड़ों के आधार पर लग रहा है कि वह किसी सिक्योरिटी एजेंसी में काम करती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंका गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। उसकी पहचान के लिए आसपास की थानों की पुलिस और सोशल मीडिया की भी मदद ली जा रही है









