*दनकौर ब्रेकिंग- तंदूर की रोटी पर थूक लगाने का विडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर होटल को कराया बंद*
*दनकौर ब्रेकिंग- तंदूर की रोटी पर थूक लगाने का विडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर होटल को कराया बंद*
तंदूर की रोटी पर थूक लगाने का विडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर होटल को कराया बंद
(आशीष सिंघल, दनकौर)
दनकौर कस्बे के सालारपुर रोड़ स्थित एक होटल पर तंदूर की रोटी पर थूक लगाने का विडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि रोटी बनाने वाले ने कई बार थूका है। जिसका विडियो वहां मौजूद एक ग्राहक द्वारा बना लिया गया। बाद में जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष पैदा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही होटल को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया है।
कस्बे के बिहारी लाल स्कूल के पास सालारपुर रोड़ एक होटल पर काम करने वाले व्यक्ति का तंदूर की रोटी पर थूक लगाने का विडियो सोमवार की रात वायरल हुआ करीब 37 सेकंड के विडियो में आरोपी कई बार रोटी पर थूकता हुआ स्पष्ट देखा जा रहा है। विडियो के वायरल होते ही लोगों में काफी गुस्सा पैदा हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस को लगी तो आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को देर रात को ही हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम जाने आलम है। जो जारचा का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि पिछले करीब 8 वर्ष से वह होटल पर तंदूर बनाने का काम करता है। स्थानीय लोगों में आरोपी को लेकर काफी गुस्सा देखा जा रहा है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी होते ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जिसके बाद मंगलवार को उसको कोर्ट में पेश किया गया है। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है। साथ ही मामले को देखते हुए होटल को भी बंद कर दिया गया है।