Blog

*दनकौर ब्रेकिंग- झोलाछाप चिकित्सक द्वारा फुंसी के गलत उपचार के कारण अधेड़ की मौत का आरोप*

*दनकौर ब्रेकिंग- झोलाछाप चिकित्सक द्वारा फुंसी के गलत उपचार के कारण अधेड़ की मौत का आरोप*

झोलाछाप चिकित्सक द्वारा फुंसी के गलत उपचार के कारण अधेड़ की मौत का आरोप

(आशीष सिंघल)

● दनकौर : क्षेत्र के मंडी श्यामनगर में झोलाछाप चिकित्सक पर गलत उपचार करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पैर में हुई फुंसी के गलत उपचार के कारण अधेड़ की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर कोतवाली के चक्कर लगा रही है। आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई। मृतक भाई ने बताया कि पुलिस से मामले की शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जायेगी।
मंडी श्यामनगर के रहने वाले राहुल शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई टीटू शर्मा ( 35 वर्ष) के पैर में फुंसी थी। वह उपचार कराने के लिए तीन जुलाई को मंडी श्यामनगर में ही एक झोलाछाप चिकित्सक के पास पहुंच गया। उनका कहना है कि चिकित्सक द्वारा कुछ दवाइयां दी गईं और मौके पर ही इंजेक्शन लगा दिया गया। आरोप है कि इंजेक्शन लगने के बाद उनके भाई की हालत खराब हो गई और शरीर पर जगह जगह छाले बन गये और शरीर काला पड़ने लगा। हालत नाजुक होने के बाद पीड़ित को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता राहुल शर्मा का कहना है कि उन्होंने सोमवार को पुलिस से मामले की शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नही हो सकी। मंगलवार को भी मृतक की पत्नी अपने तीन नाबालिग बच्चों और अन्य स्वजनों व ग्रामीणों के साथ दनकौर कोतवाली पहुंची और आरोपित चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक के स्वजनों द्वारा बगैर सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जायेगी।

Related Articles

Back to top button