Blog

*सभासद ने लगाया रास्ते के निर्माण में अनियमितता का आरोप*

*सभासद ने लगाया रास्ते के निर्माण में अनियमितता का आरोप*

सभासद ने लगाया रास्ते के निर्माण में अनियमितता का आरोप

(आशीष सिंघल)

दनकौर : कस्बा स्थित दीनदयाल चौराहे से लेकर बाजार में कई स्थानों पर मुख्य रास्ते का निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर रविवार को पूर्व सभासद और एक वर्तमान सभासद ने नगर पंचायत पर अनियमितता का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि मानक अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग नही किया जा रहा जिसके कारण सड़कें जल्द ही टूट जाएगी।

कस्बा के रहने वाले पूर्व सभासद रविन्द्र कुमार और वर्तमान सभासद हरिओम सैनी रविवार को दीनदयाल चौराहे पर पहुंचे। दोनों के साथ अन्य लोग भी थे जिन्होंने रास्ते के निर्माण कार्य को रोक दिया। उनका आरोप है कि रास्ते के निर्माण में मानक अनुसार सामग्री का उपयोग नही किया जा रहा है। इसके साथ ही रास्ते के निर्माण के लिये जिस हस्तचालित मशीन का उपयोग किया जा रहा है वह प्रतिबंधित है। इसके अलावा उनका कहना है कि रास्ता निर्माण के दौरान मौके पर जेई और इंजीनियर को होना चाहिए लेकिन वह अनुपस्थित रहते हैं जिसके कारण रास्ता निर्माण में अनियमितता बरती जा रही हैं। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा राघव का कहना है कि मानक के अनुरूप ही निर्माण कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि जेई और इंजीनियर मौके पर उपस्थित रहकर कार्य करा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button