Blog

*गौशाला की भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास, पुलिस से की शिकायत*

*गौशाला की भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास, पुलिस से की शिकायत*

गौशाला की भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास, पुलिस से की शिकायत

(आशीष सिंघल)


दनकौर। कस्बे में स्थित सौ साल पुरानी गौशाला की भूमि पर रविवार को आरोपियों द्वारा अवैध निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर गौशाला समिति के पदाधिकारी और सदस्य मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया। बाद में समिति के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है।
कस्बे में महाभारत कालीन श्री द्रोणाचार्य मंदिर और श्री द्रोण गौशाला बनी हुई है। गौशाला में करीब 900 गौवंश हैं। गौवंश के चारा आदि की व्यवस्था के लिए यहां के व्यापारियों द्वारा सैकड़ो बीघा भूमि गौशाला के लिए दान में दी हुई है। समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, राकेश गर्ग, कमल गोयल ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड के पास गौशाला की करीब 12 बीघा भूमि है। जिसकी पुरानी चार दिवारी हो रखी है और गौवंश के लिये चारा खड़ा है। आरोपियों द्वारा इस भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जा किया जा रहा था। अवैध कब्जे की सूचना मिलने पर समिति के लोग मौके पर पहुंचे। निर्माण कार्य रोकने को लेकर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। लेकिन बाद में पुलिस से घटना की शिकायत की गई। समिति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि गौशाला समिति के शिकायत पत्र पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button