*गांव में विधुतकर्मियों के घुसने पर पाबंदी का आरोप उलंघन करने पर जान से मारने की चेतावनी पुलिस से की शिकायत*
*गांव में विधुतकर्मियों के घुसने पर पाबंदी का आरोप उलंघन करने पर जान से मारने की चेतावनी पुलिस से की शिकायत*
गांव में विधुतकर्मियों के घुसने पर पाबंदी का आरोप
उलंघन करने पर जान से मारने की चेतावनी
दनकौर : क्षेत्र के भट्टा गांव में स्थित विधुत उपकेंद्र पर तैनात कर्मियों द्वारा एक किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। अवर अभियंता द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने, अभद्रता करने, जाति सूचक शब्द कहने एवं जान से मारने की धमकी दिये जाने समेत अन्य आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि विधुत कर्मियों के गांव में घुसने पर पाबंदी लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत बकायेदारों से वसूले करने व उन्हें बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिये उनकी टीम पारसौल गांव में गई हुई थी। इसी दौरान एक किसान यूनियन का राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्य कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और जान से मारने की धमकी देते हुए सभी को गांव से बाहर जाने की चेतावनी देने लगा। लोगों के डर से विधुत कर्मी वहां से भट्टा गांव के विधुत उपकेंद्र पर लौट आये। आरोप है कि इसके बाद आरोपित अन्य लोगों के साथ विधुत उपकेंद्र पर पहुंचा और कर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। साथ ही जाति सूचक शब्द कहने का भी आरोप लगाया गया है। अवर अभियंता का आरोप है कि आरोपितों द्वारा गांव में घुसने पर पाबंदी लगाई गई है। धमकी दी गई है कि यदि कोई विधुत कर्मी गांव में घुसता है तो उसकी पिटाई की जायेगी अथवा जान से भी मारा जा सकता है। आरोपितों के डर से विधुत उपकेंद्र पर तैनात सभी कर्मचारी दनकौर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्यवाही करने की अपील करते हुए जान की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।