Blog

*दनकौर पुलिस का सराहनीय क़दम – बिल्डिंग मटेरियल की सैटरिंग प्लेट चुराने वाले चोरो और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर में गोली लगने से दो लुटेरे घायल*

*दनकौर पुलिस का सराहनीय क़दम - बिल्डिंग मटेरियल की सैटरिंग प्लेट चुराने वाले चोरो और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर में गोली लगने से दो लुटेरे घायल*

Powered by myUpchar

बिल्डिंग मटेरियल की सैटरिंग प्लेट चुराने वाले चोरो और पुलिस के बीच हुए एनकाउंटर में गोली लगने से दो लुटेरे घायल

(आशीष सिंघल)

कोतवाली दनकौर पुलिस और बिल्डिंग मटेरियल की सैटरिंग प्लेट चुराने वाले चोरो के बीच हुए एनकाउंटर में दो चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशो के कब्जे से 10 सैटरिंग प्लेट और रैहडा, 2 अवैध तमंचे कारतूस बरामद हुए है। पुलिस की गिरफ्त में घायल चोरो की पहचान फिरोज पुत्र फत्ता और नासिर पुत्र नन्हे के रूप में हुई है, जो दनकौर के रहने वाले है. एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि आज सुबह कोतवाली दनकौर पुलिस की टीम गलगोटिया से सलारपुर अडंरपास की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एक रैहडा पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये. जिन्हे रूकने का इशारा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गये। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर चोर है, इनके के कब्जे से 10 सैटरिंग प्लेट मय रैहडा बरामद हुआ है. जिसे इन चोरो ने 3 जनवरी की रात में यमुना प्राधिकरण निकट गाँव अट्टा फतेहपुर में पेटी ठेकेदार के यहां से चोरी किया गया था. जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button