Blog

*टीचर बने सीएम योगी, दिए छात्रों के सवालों के जवाब*

*टीचर बने सीएम योगी, दिए छात्रों के सवालों के जवाब*

*टीचर बने सीएम योगी, दिए छात्रों के सवालों के जवाब*

*अटल आवासीय विद्यालय में सीएम योगी ने छात्रों के साथ किया संवाद*

*शिक्षक बन छात्रों को दी नसीहत, बार-बार न दोहराएं गलतियां*

*मुख्यमंत्री ने छात्रों के साथ ग्रुप फोटोशूट के साथ ही खुद क्लिक की सेल्फी*

*छात्रों के इनोवेटिव मॉडल्स को सराहा, इनोवेशन जारी रखने को किया प्रोत्साहित*

*छात्रों से बोले सीएम- जब सही हाथों में पैसा जाता है तो अटल आवासीय जैसा विद्यालय बनता है*

(आशीष सिंघल)

*लखनऊ, 12 सितंबर।* अटल आवासीय विद्यालयों के द्वितीय शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ करने लखनऊ के मोहनलालगंज के सिठौली कला स्थिति विद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बच्चों के साथ क्वालिटी समय बिताया। इस दौरान न सिर्फ सीएम योगी ने प्रतिभाशाली छात्रों के द्वारा बनाए गए इनोवेटिव मॉडल्स को देखा और उसकी सराहना की, बल्कि क्लासरूम जाकर बच्चों से संवाद भी किया। सीएम योगी ने शिक्षक बनकर छात्रों को सफलता के मंत्र भी बताए, जबकि छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान सीएम योगी ने छात्रों के साथ ग्रुप फोटोशूट भी कराया तो सेल्फी भी क्लिक की।

*छात्रों के बनाए मॉडल्स देखकर सीएम ने जताई खुशी*

Related Articles

Back to top button