Blog

*रंजिश में महिला से मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में 4 पर केस दर्ज*

*रंजिश में महिला से मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में 4 पर केस दर्ज*

Powered by myUpchar

रंजिश में महिला से मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में 4 पर केस दर्ज

(आशीष सिंघल दनकौर)

कस्बा निवासी एक महिला ने पड़ोस के चार लोगों पर पति के साथ मारपीट करने और स्वयं के साथ मारपीट व कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाया हैं। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को दनकौर कोतवाली के केस दर्ज कराया है। महिला ने घटना के बाद स्थानीय पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है।
पीड़ित का कहना है कि 10 दिसंबर की रात उसके पति एक बारात से होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते आरोपी मोंटी, सोनू, ऋषभ और बॉबी ने रास्ते में उसे घेर लिया। जिसके बाद उनके साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी। शोर सुनकर जब महिला पति को बचाने के लिए मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान महिला के कपड़े फाड़ दिए गए और उसके साथ अभद्रता व छेड़छाड़ की गई। महिला का आरोप है कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के बजाय केवल शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर दी। पीड़िता का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। पुलिस की लापरवाही से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button