Blog

*धोखाधड़ी से जमीन बेचने पर अदालत के आदेश पर छः पर केस दर्ज*

*धोखाधड़ी से जमीन बेचने पर अदालत के आदेश पर छः पर केस दर्ज*

*धोखाधड़ी से जमीन बेचने पर अदालत के आदेश पर छः पर केस दर्ज*


नूरपुर गांव की जमीन का बैनामा धोखाधड़ी से अलग खाते में करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है पुलिस ने बताया कि छलेरा बांगर गांव निवासी योगेन्द्र सिंह नोएडा के सेक्टर की पावर सीजन टावर में रहते हैं उन्होंने वर्ष 2002 में जारचा कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी यामीन और उनकी पत्नी फमीदा के माध्यम से जमीन खरीदी थीं जमीन खतौनी के अनुसार महताब हुसैन, चमन, कमल, फरजंद अली, वकार अली के नाम गाटा संख्या 491 में 0.1250 हैक्टेयर हैं 9 जनवरी 2002 को योगेन्द्र ने जमीन 85 हजार रुपए में खरीद ली उसके बाद फमीदा व यामीन के कहने पर भूमि दस लाख रुपए में रुपवास गांव निवासी अंजू कलसन को बेच दी आरोप है कि फमीदा, इमरान, महताब हुसैन, फरजंद अली, वकार, कमल ने तहसील कर्मचारियों से षड्यंत्र कर रिकॉर्ड में खतौनी में अधिक भूमि दर्ज करा ली/

Related Articles

Back to top button