*दिनदहाड़े कार सवार का अपहरण, कार भी लूटी, CCTV में कैद हुई वारदात*
*दिनदहाड़े कार सवार का अपहरण, कार भी लूटी, CCTV में कैद हुई वारदात*
शामली में दिनदहाड़े कार सवार का अपहरण, कार भी लूटी, CCTV में कैद हुई वारदात
शामली जनपद के गंगोह मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट शनिवार को दोपहर कार सवार बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो कार सवार को तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए अपहरण कर लिया। साथ ही कार भी लूट ली ।कार में डालकर लेकर फरार हो गए। पूरा मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस आरोपी और पीड़ित का पता लगाने में जुटी है।
चौसाना में गंगोह मार्ग पर पंट्रोल पंप के पास से करीब एक बजे कार सवारों ने एक स्कार्पियों को पेट्रोल पंप के सामने ओवरटेक कर रुकवा लिया। इसके बाद कुछ नकाबपोश खेत की ओर से आए तथा कुछ दूसरी कार से उतरे और चालक को तमंचे के बल पर अपने साथ ले जाने लगे।प्रत्यक्षदर्शी सोहन ने बताया कि काफी देर तक कार सवार ने भी बदमाशों का विरोध भी किया मगर वह नहीं माने और अपनी कार में डालकर चालक को ले गए। पीड़ित की कार को भी बदमाशों ने लूट लिया। मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें बदमाश अपहरण करते दिखाई दे रहे हैं।
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बदमाश और पीड़ितों का पता लगाने का प्रयास किया मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के परिजन सामने नहीं आए है। पीड़ित और आरोपी कौन थे, इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।