Blog

*दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कैंटर, 4 की मौत 24 घायल*

*दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कैंटर, 4 की मौत 24 घायल*

ईस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई कैंटर, 4 की मौत 24 घायल

(आशीष सिंघल)

दनकौर : क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफिरल एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह करीब तीन बजे खराब खड़े ट्रक में कैंटर की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर में सवार 30 लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर में बैंड पार्टी के 30 लोग सवार थे जो हापुड से फरीदाबाद की तरफ जा रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आनन फानन में क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटाया गया ताकि कोई और घटना घटित ना हो सके। पुलिस ने बताया कि मेरठ के तेज गढ़ी चौराहा स्थित शर्मा बैंड पार्टी का हापुड़ में कोई कार्यक्रम था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बैंड पार्टी के सभी 30 लोग आईसर कैंटर में सवार होकर अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फरीदाबाद के लिए चल दिए। उनकी गाड़ी ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे पहुंची। बताया जाता है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के किनारे एक टायर फटा ट्रक खड़ा हुआ था। आशंका है कि कैंटर चालक को नींद की झपकी आने के कारण उनकी गाड़ी ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कैंटर में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 24 लोग घायल हो गये जिनमें से 11 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की पहचान अर्जुन (38) पुत्र जयवेंद्र गांव नागपुर थाना मेरठ, सोमपाल (50) पुत्र नत्थू और राजू (35) पुत्र गीता निवासीगण गांव महल वाला थाना किठोर एवं रोहित (40) पुत्र नत्थू निवासी गांव आलमपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान अरुण और राजा निवासीगण गांव महल वाला थाना किठोर जिला मेरठ, रोहित निवासी कीनानगर थाना हसनपुर, सरफराज निवासी बहादुरगढ़ थाना हापुड़, मन्नू निवासी पीपली खेड़ा थाना खरखोदा, सोनू निवासी पचपेडा थाना भावनपुर जिला मेरठ, नफीस निवासी सरधना जिला मेरठ, मोहसीन व रसीद निवासीगण करीमनगर थाना नौचंदी जिला मेरठ, आमिर निवासी डिबाई नगर थाना रोशन, सरफराज व नोशाद पुत्रगण महफूज व अजमल निवासीगण मविमीरा थाना लावड़ जिला मेरठ, शहजाद निवासी खतौली कस्बा मुजफ्फरनगर, मुबारक हुसैन निवासी सराउंदी किठौर, शान मोहम्मद व जानू निवासीगण मवाना, इकरार निवासी मविमीरी थाना लावड़ मेरठ, साजिद निवासी मवाना मेरठ, सुनील निवासी आलमपुर थाना मुनडाली, सलमान निवासी कस्बा व थाना सरधना, जैसल व मनोज निवासीगण गणेशपुर थाना हस्तिनापुर मेरठ, संजय दत्त निवासी थाना सदावा जिला हापुड़ के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक और कैंटर चालक मौके से फरार हो गये। राहगीरों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद दनकौर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button