*मेरे बच्चे को 20 हजार में खरीद लो* *अस्पताल के बाहर बैठी मां बोली- पति साथ नहीं, मां-बाप ने निकाल दिया इसे कैसे पालूंगी*
*मेरे बच्चे को 20 हजार में खरीद लो* *अस्पताल के बाहर बैठी मां बोली- पति साथ नहीं, मां-बाप ने निकाल दिया इसे कैसे पालूंगी*
*’मेरे बच्चे को 20 हजार में खरीद लो’:*
बुलंदशहर में अस्पताल के बाहर बैठी मां बोली- पति साथ नहीं, मां-बाप ने निकाल दिया; इसे कैसे पालूंगी
~~~~~~~~~~~
बुलंदशहर में एक मां दुधमुंहे बच्चे को बेचने के लिए सरकारी महिला अस्पताल के बाहर बैठ गई। वो कहने लगी- कोई मेरे बच्चे को 20 हजार में खरीद ले। मेरा पति साथ नहीं है। मैं इसे नहीं पाल सकती। मुझे 20 हजार रुपए दे दो, बच्चे को ले लो। इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है।
बच्चे को बेचने की बात सुनकर अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से महिला को समझाकर घर भेज दिया।
आज सुबह करीब 8 बजे सुल्ताना नाम की महिला अपने 8 महीने के बच्चे को लेकर महिला अस्पताल के बाहर बैठ गई। कहने लगी- कोई मेरे बच्चे को ले लो। जब उससे पूछा गया कि वो ऐसा क्यों कर रही है?
तब उसने कहा- मेरे पति की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। मेरे मां-बाप ने मुझे घर से निकाल दिया है। ससुराल में सिर्फ बूढ़ी सास हैं। मैं एक कंपनी में काम करती हूं। इस बच्चे को किसके सहारे छोड़कर जाऊंगी। मैं खुद कमाऊंगी, तब खा पाऊंगी। इसे कौन खिलाएगा। मैं इसे नहीं पाल सकती। कोई मेरे बच्चे को गोद ले लो। बस मुझे 20 हजार रुपए दे दो।
उसकी बात सुनकर मौजूद लोग भी हैरान रह गए। अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। आनन फानन में पुलिस महिला अस्पताल पहुंच गई।