Blog

*रक्षाबंधन से दो दिन पहले ही दो बहनों के भाई की मौत*

*रक्षाबंधन से दो दिन पहले ही दो बहनों के भाई की मौत*

रक्षाबंधन से दो दिन पहले ही दो बहनों के भाई की मौत

(आशीष सिंघल)

दनकौर : क्षेत्र स्थित भट्टा गांव के नजदीक शनिवार को 26 वर्षीय एक युवक सड़क हादसे में गभीर रूप से घायल हो गया। युवक के स्वजन और पुलिस ने घायल को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव का अंतिम संस्कार करा स्वजनों को सौंप दिया। रक्षा बंधन से पहले दो बहनों के भाई की मौत हो जाने के कारण परिवार और गांव में मातम पसरा हुआ है।
ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के अमीपुर बांगर गांव का रहने वाला कपिल (26 वर्ष ) बाइक पर सवार होकर दनकौर कस्बे की तरफ आ रहा था। जब उनकी बाइक क्षेत्र के भट्टा गांव के नजदीक पहुंची उसी दौरान पीछे से तेज गति में आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर के बाद कपिल बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना के बाद पीड़ित स्वजन और पुलिस मौके पर पहुंच गये। घायल को ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि कपिल चार भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। जबकि उसके सबसे भाई की भी कुछ वर्ष पहले एक हादसे में मौत हो चुकी है। रक्षाबंधन से दो दिन पहले हुई मौत के बाद मृतक की बहनों और अन्य स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के भाई मुनेंद्र द्वारा तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button